
गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंह जौनपुर खेतासराय नगर के सरवरपुर वार्ड में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर नमन किया। उनके अनुयाइयों ने संत रविदास के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।मुख्य अतिथि कुसुम सिंह एडवोकेट ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी की वाणी को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है। ऐसे महापुरुष को अपना आदर्श मान कर जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग जुटे। संत रविदास समेत अन्य महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अध्यक्षता अजय आनंद सोनू तथा संचालन त्रिलोकी नाथ ने किया। आयोजक पूर्व सभासद वीरेंद्र कुमार राव ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुभाषचंद्र गौतम, अरमान, वीरेंद्र कुमार अध्यापक, चंद्रभान, सुनील कुमार, अजय कुमार, अनिरुद्ध, रामस्वारथ मौजूद रहे।