दो अभियुक्त कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
दो अभियुक्त कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

बिसवा सीतापुर जिले के क्षेत्र में आबकारी की छापामारी जारी मौके से 20 ली शराब के साथ दो गिरफ्तार आबकारी आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशके अनुपालन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 बिसवा डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ तहसील बिसवा अन्तर्गत ग्राम समलिया व मटियारी आदि गांवों में आबकारी टीम द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई,दबिश के दौरान कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई,व 190kg.लहन मौके पर नष्ट कर 05 अभियोग आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया मौके पर दो अभियुक्त कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार क्षेत्र की देशी विदेशी वियर दुकानों की चेकिंग अभियान चलाया गया।नियमानुसार दुकान संचालन के सख्त निर्देश दिए गए सीसीटीवी कैमरे लगातार चलने के निर्देश दिए गए। डाईलूशन व ओवररेटिंग कदापि न हो मिलने पर कड़ी से कड़ी विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।