अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 47 लीटर कच्ची शराब और 350 किलो लहन जब्त, दो मामले दर्ज
गौड़ कि आवाज संवाददाता

- अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 47 लीटर कच्ची शराब और 350 किलो लहन जब्त, दो मामले दर्ज
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त के विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत कादीपुर क्षेत्र में की गई छापेमारी में 47 लीटर अवैध कच्ची शराब और 350 किलो लहन बरामद किया गया है।जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी और उपजिलाधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक गिरिराज सिंह की टीम ने कादीपुर खुर्द और जंगलिया में यह कार्रवाई की। इस दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज किए गए।टीम ने क्षेत्र के ईंट भट्ठों, ढाबों और कबाड़ की दुकानों की भी जांच की। ईंट भट्ठा मालिकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि उनके परिसर में अवैध शराब निर्माण की गतिविधियां नहीं होनी चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।आबकारी टीम ने स्थानीय लोगों से अवैध शराब के सेवन से बचने की अपील की, बताया कि यह जानलेवा साबित हो सकती है। टीम ने क्षेत्र की देशी शराब, विदेशी मदिरा और बीयर की दुकानों का भी निरीक्षण किया, जहां स्टॉक और क्यूआर कोड की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिली।इस अभियान में आबकारी उप निरीक्षक सूर्य कांत, आबकारी सिपाही विकास सिंह और वाहन चालक कलीम शामिल थे। उपजिला अधिकारी कादीपुर ने नई खुलने वाली शराब की दुकानों की पुनः सघन जांच के निर्देश दिए हैं।