
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से शासकीय पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के परिपेक्षय में जागरूकता अभियान प्राचार्य डॉ एसडी राठौर तथा जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा के निर्देशन में रेड रिबीन क्लब द्वारा आयोजित किया गया।उक्त आयोजन का उद्देश्य एड्स के प्रति सावधानी ही बचाव है का संदेश देना है। जिला चिकित्सालय से दीपा शर्मा, लक्ष्मी भास्कर, मीना मीणा, शारदा मंडल, कौशल शर्मा, जयदीप तथा पीएम एक्सीलेंस कॉलेज से वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ एसएन शर्मा, डॉ रमेश भारद्वाज, रासेयों कार्यक्रम अधिकारी प्रेमचंद एक्का एवं अन्य प्रोफेसर तथा रासेयों के विद्यार्थियों ने रेड रिबीन लोगो चिन्ह बनाकर तथा मोमबत्ती जलाकर एड्स रोग की भयावहता को बताते हुए जागरूकता का संदेश दिया गया।