
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ ही श्योपुर जिले में गत 3 अक्टूबर से जारी ‘‘मैं हूं अभिमन्यु’’ अभियान का मैराथन दौड के साथ 12 अक्टूबर को समारोहपूर्वक समापन संपन्न हुआ। यातायात चौकी में आयोजित समापन समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन द्वारा मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता, खेल अधिकारी अरूण सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक अखिलेश शर्मा, महिला थाना प्रभारी सुश्री यासमीन खान, यातायात थाना प्रभारी राकेश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन एवं एएसपी सतेन्द्र सिंह तोमर द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं अन्य उपस्थित युवाओं को मैं हूं अभिमन्यु अभियान के उद्देश्य एवं महिलाओं तथा बच्चों के प्रति घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम तथा अपराध का शिकार होने से बचने के लिए जागरूकता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।मैं हूं अभिमन्यु अभियान के समापन अवसर पर जय स्तंभ चौक से यातायात चौकी तक आयोजित मैराथन दौड में स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों सहित अन्य युवाओं एवं नागरिकों द्वारा भाग लिया गया। मैराथन दौड के बालक वर्ग में सागर भदौरिया प्रथम, रोहित कौशिक द्वितीय तथा केशव प्रजापति तृतीय स्थान पर रहें। इसी प्रकार बालिका वर्ग में सुमन मीणा ने प्रथम, ऋषिका जांगिड ने द्वितीय एवं वर्षा ओड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ के विरूद्ध घटित अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी अभिमन्यु अभियान 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलाया गया था। इसी क्रम में श्योपुर जिले में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के मार्गदर्शन तथा एएसपी सतेन्द्र सिंह तोमर के निर्देशन में सभी थानों एवं अनुभाग तथा जिला मुख्यालय पर जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।