पराष्ठा में मेडिकल टीम द्वारा उपचार जारी, 7 दिन तक फॉलोअप करेगी टीम 10 रोगियों को श्योपुर अस्पताल में भर्ती कराया
पराष्ठा में मेडिकल टीम द्वारा उपचार जारी, 7 दिन तक फॉलोअप करेगी टीम 10 रोगियों को श्योपुर अस्पताल में भर्ती कराया
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से श्योपुर, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम पराष्ठा टावर वाला सहराना पहुंचकर उपचार किया जा रहा है। अगले 7 दिनो तक स्वास्थ्य विभाग की टीम रोगियों का फॉलोअप करेंगी। आरआरटी टीम के सर्वे में 19 रोगी उल्टी दस्त के पाये गये जिनमें से 6 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रधुनाथपुर में तथा 10 को श्योपुर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। तीन मरीज अन्यत्र स्थानों पर उपचार के लिए भर्ती है।सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत ने बताया कि पराष्ठा गांव में उल्टी दस्त बीमारी की सूचना आशा सुपरवाईजर द्वारा दिये जाने के बाद तत्काल मेडिकल टीम गांव भेजी गई तथा रोगियों का उपचार करते हुए सभी 34 घरों का सर्वे किया गया। सीएमएचओ ने बताया कि पराष्ठा में जल स्त्रोतो के सैम्पल भी लिये गये है तथा रोगियों के स्टूल सैम्पल लेकर परीक्षण के लिए शासकीय लैब ग्वालियर भेजा रहा है। पानी के स्त्रोतो का क्लोरिनेशन पीएचई विभाग द्वारा किया गया है। उन्होने बताया कि अगले 7 दिनो तक मेडिकल टीम द्वारा गांव में फॉलोअप किया जायेगा।