राष्ट्रीय खबरें
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के छात्र जतिन ने किया जिले का नाम रोशन
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के छात्र जतिन ने किया जिले का नाम रोशन

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेपीएम एक्सीलेंस कॉलेज प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा तथा जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा एवं विश्व विद्यालय कार्यक्रम समन्वयक हरिशंकर कंषाना तथा पीजी कॉलेज एवं गर्ल्स कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर्स ने जतिन शिवहरे के साहसिक अभियान शिविर 30 सितम्बर से 09 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश में उत्कृष्ट भागीदारी पर शुभकामनायें दी। छात्र जतिन द्वारा शिविर के दौरान नेचुरल राक क्लिम्बीँग, आरटी फिशल वाल क्लिम्पीँग, रिवर क्रांसिंग, जुमरिंग आदि गतिविधियां शामिल है। इन्होने शिविर के दौरान हिमाचल की ऊँची पहाड़ी (त्रिउण्ड पर्वत) जो कि समुद्र तल से 2875 फिट है, चढ़कर श्योपुर जिले के लिये गौरव हासिल किया।