हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये त्यौहार-कलेक्टर
सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पर्याप्त प्रबंध-एसपी त्यौहारो को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने नवरात्रि, नवदुर्गा विसर्जन एवं विजयादशमी पर्व को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी त्यौहार मनाये जायें। इस अवसर पर उन्होने त्यौहारो के अवसर पर होेने वाले आयोजनों की व्यवस्थाओ के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दियें। उन्होने सभी से अपील की कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक आपत्तिजनक पोस्ट न की जायें तथा भाईचारे के साथ त्यौहार मनाये जाये।बैठक में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष सहरिया विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा सीताराम आदिवासी, विधायक बाबू जण्डेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी, नगपालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग, शहरकाजी अतीक उल्ला कुरैशी, अध्यक्ष गोपाल गौशाला कैलाशनारायण गुप्ता, अंजुमन सदर शब्बीर नागौरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, विजयादशमी उत्सव समिति अध्यक्ष योगेश शर्मा एवं महा सचिव महेश राठौर, प्रेसक्बल के अध्यक्ष अखिलेश भदौरिया, धर्मगुरू बोहरा समाज कलीमुद्दीन बदरी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मिथलेश तोमर, मोहम्मद चीनी कुरैशी, पूर्व मंडी अध्यक्ष कांशीराम सेंगर, सरपंच इमामबाडा बुन्दु खां, दिनेश दुबोलिया, दौलतराम बाथम, अनवर रंगरेज, सुमीत सिंघल, शिशुपाल मीणा, हनीफ भाई, अब्दुल लतीफ सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। इसके साथ ही अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी भी मौजूद थे।कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि त्यौहारो के अवसर पर आयोजित चल समारोह, जुलूस के दौरान मार्गो को साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें तथा विधुत मंडल निर्धारित मार्गो पर बिजली के तारों को व्यवस्थित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 12 अक्टूबर को दशहरा उत्सव के लिए मेला मैदान पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा लोहे की जाली से बेरीकेटिंग की व्यवस्था की जायें। इसके साथ ही 12 अक्टूबर को नवदुर्गा विसर्जन के लिए पंडित घाट पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन ने कहा कि 12 अक्टूबर को नवरात्रि के समापन तथा नवदुर्गा मूर्ति विसर्जन एवं विजयदशमी जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किये जायेंगे। इसके अलावा रावण दहन स्थल मेला मैदान पर भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेंगी। नवरात्रा के दौरान दुर्गा मां की झांकी के पाण्डालो में भी पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किये गये है। उन्होने बताया कि महिला शक्ति विंग का गठन किया गया है, जिसमें स्कूटी सवार महिला पुलिस बल द्वारा गश्त की जा रही है। उन्होने कहा कि मेला मैदान पर रावण दहन के दौरान महिला जोन में पर्याप्त महिला पुलिस बल तैनात किया जायेगा।बैठक में जानकारी दी गई कि विजयदशमी का जुलूस 12 अक्टूबर को शाम 4 बजे से लक्ष्मीनारायण मंदिर टोडी गणेश जी से शुरू होगा।इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष सहरिया विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा सीताराम आदिवासी, विधायक बाबू जण्डेल, नगरपालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग, कैलाश नारायण गुप्ता, दौलतराम गुप्ता, शब्बीर नागौरी, अखिलेश भदौरिया, मिथलेश तोमर सहित अन्य सदस्यों द्वारा भी उपयोगी सुझाव दिये गये।