गौड़ की आवाज ब्यूरो अयोध्या।हैदरगंज पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना हैदरगंज मोहम्मद अरशद ने बताया कि थाने में मऊ गांव निवासिनी एक महिला ने अपने घर में चोरी होने की सूचना दिया था। जिस पर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में जांच के दौरान थाने के उपनिरीक्षक श्रीपति मौर्या ने उपनिरीक्षक सौरभ सिंह, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल कुलदीप यादव, कांस्टेबल जयप्रकाश यादव के साथ चोरी के अभियुक्तों मऊ गांव के निवासी संदीप निषाद पुत्र रामकृष्ण निषाद और सूर्यनाथ यादव पुत्र राम सजीवन को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के पास सात बोरा चावल, एक बोरा सरसों, राजमा और एक बोलेरो पिकअप वाहन बरामद किया है। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया गया है
Related Articles
Check Also
Close