महत्वपूर्ण योजना को खंड विकास अधिकारी लम्भुआ लगा रहे हैं पलीता
ग्रामीणों को पता नहीं क्या है शुक्रवार ग्राम चौपाल, शासनादेश के अनुसार किया जाना चाहिए व्यापक प्रचार प्रसार
गौड़ की आवाज़ विमलेश कुमार लंभुआ*लम्भुआ विकास खंड में विभिन्न ग्राम सभा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान और समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शासन ने शुक्रवार चौपाल का शासनादेश लागू किया है,, जिसमें ग्राम सभा के पंचायत भवन पर इकट्ठे कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी पहुंचकर चयनित ग्राम सभा और चयनित शुक्रवार को पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को सुनेंगेउत्तर प्रदेश सरकार की इस व्यापक शासनादेश के अनुसार कई विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे उसे डिजिटल करते हुए निस्तारित करने का प्रयास करेंगे अथवा शासन को अवगत कराएंगे।उत्तर प्रदेश सरकार के मन्सा स्वरूप न्याय चला गांव की ओर के आधार पर किसान सम्मन निधि,मनरेगा विभाग, विकासखंड का राज्य वित्त विभाग,विद्युत विभाग,शिक्षा विभाग,चिकित्सा विभाग आदि विभाग मिलकर विकासखंड अधिकारी के साथ समस्याओं को सुनेंगे और उसे त्वरित निस्तारण का भी प्रयास करेंगे ऐसी सरकार की मन्सा है। जिसके लिए बाकायदा शासनादेश जारी हुआ है। जिसका व्यापक प्रचार प्रसार भी ग्रामीणों के बीच में करना चाहिए। परंतु खंड विकास अधिकारी लंभुआ ज्ञानेंद्र मिश्रा के उदासीन व्यवहार के चलते इस योजना का एकमात्र पन्ना भी विकासखंड कार्यालय के सूचना पत पर भी चस्पा नहीं किया गया,अन्य प्रचार प्रसार की बात ही जाने दिया जाए। दर्जनों गांव में इस तरह की शुक्रवार चौपाल निपटा भी दी गई। अन्य विभागों को जानकारी तक मुहैया नहीं कराई गई। ग्रामीणों की माने तो इस तरह की किसी योजना और शासनादेश की जानकारी ही नहीं है। कुछ लोग आते हैं पंचायत भवन पर बैठते हैं और फोटो खींच कर चले जाते हैं। कुछ अपने चयनित ग्रामीणों से बात कर लेते हैं।