पीली ईट से हो रहा किसान कल्याण केंद्र का निर्माण
पीली ईट से हो रहा किसान कल्याण केंद्र का निर्माण

गौड़ की आवाज़ विमलेश कुमार लंभुआ*स्थानीय क्षेत्र के विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के अंतर्गत फोरलेन टोल ऑफिस के महज कुछ ही दूर पर ग्राम पंचायत बैतीखुर्द में राजकीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत कंट्रक्शन ऑफ मल्टीपरपज सीड स्टोर एव टेक्नोलॉजी सेन्टर (किसान कल्याण केंद्र) की स्थापना हेतु सरकारी भवन का निर्माण हो रहा है। जिसमे भौतिक रूप से मानक के विपरीत निर्माण कराया जा रहा है। जहाँ मानक को दर किनार रख कर पीले ईट का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा हैं। निर्माण में मानक के विपरीत बालू में सीमेन्ट की मात्रा का भी कम प्रयोग किया जा रहा हैं। जब वहाँ पर मौजूद कार्यदायी संस्था के सुपरवाईजर और चौकीदार से इससे संबंधित पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह निर्माण नक्से के अनुरूप बनाया जा हैं बिना आर.सी.सी. पिलर से इसका निर्माण किया जाएगा जो पीला ईट का निर्माण कराया जा रहा है वह तो जमीन व मिट्टी के अन्दर चला जायेगा। अब बात यह आती हैं कि जब सरकारी भवन किसान कल्याण केंद्र का नीव पीले ईट और घटिया सामग्री से ही निर्माण कराया जाएगा तो उसकी मजबूती ही क्या होगी ।