राष्ट्रीय खबरें

रोहतास से पिकनिक मनाने जलप्रपात करकटगढ़ पहुंच वाटर फॉल में फंसे, सभी का रेस्क्यू

रोहतास से पिकनिक मनाने जलप्रपात करकटगढ़ पहुंच वाटर फॉल में फंसे, सभी का रेस्क्यू

गौड़ की आवाज, ब्यूरो प्रमुख कैमूर, बिहार।बिहार के पांच प्रमुख जलप्रपात में शुमार चैनपुर प्रखंड के रामगढ़ पंचायत में स्थित करकटगढ़ वाटर फॉल घूमने, पिकनिक मनाने और प्रकृति का नजारा देखने रोहतास जिला के कोचस से इतवार यानी छुट्टी के दिन पहुंचे। इस बीच सूचना मिली कि वाटर फॉल का जल स्तर बढ़ सकता है तथा समय रहते उन्हें अवगत भी कराया गया लेकिन जबतक वे अपना सामान समेटते जल का स्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया और वे पानी के तेज धार के बीच फंस गए। जैसे ही इसकी सूचना कैमूर जिला प्रशासन को मिली, जिलाधिकारी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई कर पटना से एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में अस्थाई कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया तथा सभी रेस्क्यू ऑपरेशन को संचालित किया गया।जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के बीच बेहतर समन्वय तथा सामंजस्य के कारण कोई भी हताहत नहीं हुआ। देर रात करीब तीन बजे रेस्क्यू आपरेशन शुरू हुआ और सुबह सात बजे तक चला। इस बीच सभी ग्यारह फंसे लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया गया।एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की संयुक्त आपरेशन में बचा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए सभी 11 लोग रोहतास जिले के कोचस के रहने वाले हैं। उन सभी की पहचान सरोज कुमार, अजीत कुमार,मो. फिरोज,अरमान अली,निर्भय पांडे,पिन्टू चौहान,रोहित कुमार,लाल बाबू सिंह,अरविंद कुमार,वसीम साही व सरोज कुमार के नाम से हुई।जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी मनोज कुमार पवन ने बताया कि सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने बिना देर किए त्वरित कार्रवाई की जिसके कारण एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम पटना से समय पर घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दी। इसके लिए जिला प्रशासन के लोग एवं बचाव दल के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए इस समय खतरनाक जगहों पर नहीं जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button