
गौड़ की आवाज मंडल ब्यूरो पृथ्वी राज सिंह ग्रामीणों का प्रदर्शन दीदारगंज-आजमगढ़ दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के बिहटा गांव स्थित लगा 25केवीए का ट्रांसफार्मर 10जुलाई को जल गया जिससे लगभग सैकड़ो घरों में दो सप्ताह सेअधेरा छाया रहता है इस भीषण उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया है। विद्युत से चलनें वाले सभी उपकरण निष्प्रयोज्य साबित हो रहे है ट्रांसफार्मर जलनें की सूचना ग्रामीणों के द्वारा 12जुलाई को ही विभाग को दी गई लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका जिससे आक्रोशित बिहटा गांव के लोग जले ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन किया और मांग किया कि अतिशीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में मो0फैजान, जियाउद्दीन, अनिरुद्ध चौहान, राममदन, दयाराम गौतम, राम अधार गौतम, मो0 कयूम, अजय विश्वकर्मा, प्रमोद चौहान, राधेश्याम, विशाल ,शैलेस, राम बुझ चौहान आदि थे ।