पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा,मौत
ग्रामीणों ने शव रख लगाया जाम,तहसीलदार ने कराया शांत

गौड़ की आवाज संवाद जयसिंहपुर सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में बुधवार की सुबह काम से निकले बाइक सवार युवक को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर तेज रफ्तार बोलेरो ने रौद दिया। ग्रामीण घायल युवक को लेकर सुलतानपुर जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं युवक की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बिझुरी-चमरा का बधवा संपर्क मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज विधिक कार्रवाई शुरू की है।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन की घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के परसा गांव निवासी राजदेव (38) पुत्र राम किशोर बुधवार की सुबह अपने किसी काम के लिए बाइक से निकले थे। अभी वह गांव से थोड़ी दूर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर पहुंचे ही थे कि सेमरी की तरफ से सर्विस लेन से आ रही बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया।
ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया और गंभीर रूप से घायल राजदेव को निजी वाहन से मेडिकल कालेज सुलतानपुर ला रहे थे कि तभी कटका के पास राजदेव ने दम तोड़ दिया।ग्रामीण युवक को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए।मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बिझुरी-चमरा का बधवा संपर्क मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।तहसीलदार ने गुस्साए ग्रामीणों को कराया शांतसूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जयसिंहपुर कोतवाल अनिरुद्ध कुमार सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण SDM को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। मौके पर पहुंचे जयसिंहपुर तहसीलदार मयंक मिश्रा ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित वाहन व चालक को हिरासत में लिया गया है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्यवाही की जा रही है।