राष्ट्रीय खबरें

 नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक उबल रहे लोग, सांसद-भाजपा विधायक किसी का पत्र नहीं आया काम

 नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक उबल रहे लोग, सांसद-भाजपा विधायक किसी का पत्र नहीं आया काम

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर में प्रचंड गर्मी चल रही। पखवारे भर गुजरे और बारिश का कतरा गिरा नहीं। गर्मी से जहां पारा चढ़ा हुआ है वही अघोषित कटौती से लोग उबल रहे। नगर से गांव तक बिजली व्यवस्था धड़ाम है। सांसद, भाजपा के विधायक और सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तक ने पत्र लिख डाले लेकिन हालात जस के तस हैं। बिजली अधिकारियों पर कोई असर पड़ नहीं रहा।नगर क्षेत्र में दरियापुर फीडर व केएनआई फीडर की स्थिति काफी दैनीय है। कटौती तो कटौती बिजली आ भी जाए तो दस-दस, पांच-पांच मिनट पर बिजली ट्रिप कर जा रही। रात आठ-नौ बजे से शुरू होने वाला ट्रिप का सिलसिला रात दो बजे तक चलता रहता है। अधिकारी फोन उठाते नहीं और पब्लिक परेशान होकर सोशल मीडिया पर पूछती है हमारे क्षेत्र में लाइट आएगी कब?भाजपा विधायक की ऊर्जा मंत्री से मुलाक़ात भी नहीं आई लोगों के कामउधर भाजपा विधायक विनोद सिंह ने वाहवाही लूटने के लिए ऊर्जा मंत्री से मुलाक़ात कर जिले की बिजली व्यवस्था को लेकर बातचीत का हवाला दिया। उन्होंने ये भी बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। हालांकि निर्देश क्या मिले हैं वो लाइट की आवाजाही ही बता रही है कि शासन प्रशासन कितना सख्त है। उधर डीएम ने भी रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए जो बेअसर रहा। वही सपा प्रवक्ता अनूप संडा ने तिकोनिया पार्क में धरना देने का अल्टीमेटम दिया है।नगर के लोग बोले पानी तक मिलना हो रहा मुश्किलशास्त्रीनगर निवासी सुरेश कुमार यादव बताते हैं कि वोल्टेज लो रहता है। कूलर पंखा काम नहीं कर रहा और गर्मी बेइंतहा पड़ रही है। नीचे मकान है तो भी राहत है ऊपर तो कुछ काम नहीं कर रहा। मुकेश कुमार पांडेय कहते हैं खेती बारी सब सूख रही है, बिजली की जो दशा है ऐसे तो कभी रही ही नहीं। सुरेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि लाइट न होने की वजह से हाथ में पंखा लेकर हाकना पड़ रहा है, पानी की समस्या आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button