राष्ट्रीय खबरें

कैसे हो आवागमन जब खड़ंजा मार्ग पर हो कीचड़ और जल जमाव

कैसे हो आवागमन जब खड़ंजा मार्ग पर हो कीचड़ और जल जमाव

गौड़ की आवाज ब्यूरो दीदारगंज-आजमगढ़ विकास खंड फूलपुर के ग्राम पंचायत गदाई पुर महुवारा कला के चकियां गांव में वर्षो पहले लगाए गए लगभग 80फुट खड़ंजा पर बरसात के मौसम में पानी तथा कीचड़ जमा है तब इसके अगल बगल के घर वालों को आने जाने में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जरा सी भी वर्षा होने पर इस खड़ंजा पर पानी भर जाता है और लोग अपने घरों से इसी कीचड़ और पानी भरे रास्ते से आने जाने को मजबूर हो जाते है आजादी के 78वर्षों बाद भी जब दुनिया चांद का सफर कर रही है तब फूलपुर विकास खंड के चकियां गांव के लोग कीचड़ तथा जल जमाव वाले रास्ते से आने जानें को मजबूर हैं तथा अपनी भाग्य को कोष रहे हैं ग्राम प्रधानों को कई- कई बार मार्ग पर मिट्टी डालकर ऊंचा कर उसपर खड़ंजा लगानें के लिए ग्रामीणों ने कहा लेकिन इन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा। आक्रोशित गांव वासियों ने बुधवार को मार्ग पर प्रदर्शन किया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा मांग की कि खड़ंजा मार्ग को अविलम्ब बनाया जाए। इस अवसर पर जियालाल यादव, वीरेंद्र यादव, राज पाल विश्वकर्मा, गुलाब, रविकेश, सिद्धार्थ, सुबेदार यादव, प्रिंस यादव, आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button