डोंगा में गन्ना डाल किया पेराई सत्र का शुभारंभ
चित्र परिचय-डोंगा में गन्ना डालते विधायक सभा कुवर कुशवाहा, एसडीएम रत्नेश त्रिपाठी व यूनिट हेड शुकवन्त सिंह सहित अन्य
गौड़ की आवाज ब्यूरो सोहनपुर बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल प्रतापपुर के वर्ष 2024-25 के पेराई सत्र का शुभारंभ बुधवार को हो गया। अतिथियों ने पूजन कर डोंगे में गन्ना डाला। इसके बाद वहां मौजूद किसानों ने भी डोंगे में गन्ना डालकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।मुख्य अतिथि भाटपाररानी के विधायक सभा कुवर कुशवाहा व एसडीएम रत्नेश त्रिपाठी रहे।इसके पूर्व विद्वत गणों ने दिनेश तिवारी सहायक एचआर के द्वारा विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण किया जिसके बाद बैल पूजा, किसान पूजा व गन्ना तौलने वाले कांटा का पूजन किया गया। मिल के तकरीबन दो महीने से अधिक तक चलने की संभावना है। पूरे सत्र में 25 लाख क्विंटल गन्ना पेरने का लक्ष्य रखा गया है। बताते चले मिल की क्षमता एक दिन में 60 हजार क्विंटल गन्ना पेरने की है लेकिन गन्ने की उपलब्धता कम होने के कारण 15 से 40 हजार क्विंटल गन्ना हर रोज मिल पेराई करेगी। मिल उत्तर प्रदेश व बिहार के कई जिलों का गन्ना पेरेगी।यूनिट हेड सुकवन्त सिंह,एचआर हेड राजेश मठपाल,देवेंद्र सिंह,अमित श्रीवास्तव, चेयरमैन प्रतिनिधि धनंजय सिंह बघेल,ब्लॉक प्रमुख बिंदा कुशवाहा, जयप्रकाश यादव,नीरज शाही,जय प्रकाश पांडेय,रंजन ओझा,आलोक त्रिपाठी,रवि रंजन,किसान गोविंद पाण्डेय, रविंद्र पाण्डेय,कैलाश कुशवाहा, जितेंद्र यादव, आदि अधिकारी कर्मचारी व किसान मौजूद रहे।7 करोड़ 86 लाख है बकाया इस वर्ष नया पेराई सत्र चालू हो गया लेकिन अभी भी पिछले वर्ष का भुगतान बकाया है जिसको लेकर किसान परेसान है पेराई सत्र 23-24 में गन्ना किसानों का कुल 7 करोड़ 86 लाख रुपए बकाया हैहदहदवा भवानी के पूजन के बाद शुरू हुआ पेराई सत्रपेराई सत्र प्रारम्भ करने से पहले हर वर्ष माँ हदहदवा भवानी के दरबार मे चीनी मिल के तरफ से राम नाम का कीर्तन कराया जाता है उसके बाद ही पूजन किया जाता है इस वर्ष भी पेराई सत्र प्रारम्भ करने से पहले 20 नवंबर से 27 तक सतचंडी यज्ञ कराया गया उसके बाद डोंगा पूजा संपन्न हुआ।