क्राइम दुर्घटना

तेज रफ्तार ट्रक ने जूनियर हाइस्कूल शिक्षक को रौदा घटनास्थल पर मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने जूनियर हाइस्कूल शिक्षक को रौदा घटनास्थल पर मौत

गोसाईगंज गौड़ की आवाज संवाद सुलतानपुर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली चौराहे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें जूनियर हाईस्कूल बैदहा में कार्यरत शिक्षक सौरभ कुमार की उस समय मौत हो गई, जब वह अपने विद्यालय की ड्यूटी पर जा रहे थे तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई,सौरभ कुमार सिंह प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह भी अपने स्कूल के लिए निकले थे। जैसे ही वह इटकौली चौराहे पर पहुंचे ही थे तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने तुरंत गोसाईगंज पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से जिले के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

*शिक्षक समुदाय में शोक*

विद्यालय के सहयोगी शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक गहरे दुःख में हैं। सौरभ कुमार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय नागरिकों और शिक्षक संगठनों ने प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

*सौरभ कुमार के बारे में जानकारी*
बता दें कि सौरभ सिंह पूरे दरबार (गांव) अंबेडकरनगर के मूल निवासी थे। इनके पिता स्वर्गीय समरबहादुर सिंह एडेड जूनियर विद्यालय में कार्यरत थे। उनकी मृत्यु के पश्चात इनकी नियुक्ति हुई थी। इनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी और ये विनोबापुरी सुल्तानपुर में रहते थे। इनकी शादी दो वर्ष पहले हुई थी।

*प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रतिक्रिया*
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री
राम आशीष मौर्य ने कहा कि सौरभ कुमार को समाज ने एक समर्पित शिक्षक के रूप में खो दिया, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button