
जयसिंहपुर गौड़ की आवाज संवाद सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटकौली मोड़ के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक की जान चली गई। मृतक की पहचान सौरभ सिंह (उम्र 31 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अंबेडकर नगर जनपद के निवासी और वैदहा जूनियर विद्यालय में कार्यरत थे।जानकारी के अनुसार, सौरभ सिंह सुल्तानपुर जनपद से विद्यालय की ओर जा रहे थे, तभी इटकौली मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेजा, जहां शव को मर्चुरी में रखवाया गया है।वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मंगनगंज गांव के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।