कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के शिक्षा संकाय के बी.एड.एवं एम.एड. के छात्रों द्वारा सामुदायिक कार्य संपन्न
कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के शिक्षा संकाय के बी.एड.एवं एम.एड. के छात्रों द्वारा सामुदायिक कार्य संपन्न

गौड़ की आवाज संवाद सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान,सुलतानपुर के शिक्षा संकाय के बी.एड. एवं एम.एड. प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार 19 नवंबर 2024 को सामुदायिक कार्य ग्राम पंचायत चांदपुर सैदोपट्टी, विकासखंड- कूरेभार जनपद सुल्तानपुर में शुरू किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत- चांदपुर सैदोपट्टी के पंचायत भवन से शुरू हुआ । इसके लिए विद्यार्थियों ने कुल 8 समूहों का निर्माण कर ग्राम पंचायत के सभी पूरवों में टोली बनाकर गांव का भ्रमण किया । शिक्षा संकाय के प्राध्यापकों से विभिन्न शोध विषय पर चर्चा के बाद छात्र-छात्राओं की ओर से शिक्षा का स्तर, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोगियों की मनोदशा, 6 से 14 वर्ष के बच्चों की शैक्षिक स्थिति तथा जनसंख्या एवं जल उपलब्धता जैसे लघु शोध शीर्षक सुनिश्चित किए गए । शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर बिहारी सिंह, संतोष सिंह कुशवाहा, डॉ बनवारी, दिलीप कुमार सिंह एवं श्रीमती कंचन के निर्देशन में आठ समूह में बांटे छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई । शैक्षिक सर्वेक्षण का कार्य बांटे गए समूहों द्वारा साथ-साथ परिवारों में जाकर उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं स्वच्छता संबंधी आंकड़े एकत्र किए गए । विभिन्न समूहों के टोली नायक शिवकांत,आयुष्मान, चित्रा, वर्षा, श्रद्धा,रत्ना,अंजू,निवेदिता,सुमन के नेतृत्व में आंकड़े एकत्र किए गए। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान अमर बहादुर यादव एवं ग्राम सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ । समस्त कार्यक्रम के प्रबंधन में एम.एड.-प्रथम वर्ष के शिवाकांत पांडे, चित्र पांडे, वर्षा सिंह शिल्पी, निवेदिता, रूपम तथा संकाय के परिचर राजकुमार साहू ने व्यवस्था में बढ़-चढ़कर सहभाग किया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की ।