गरीबों का वरदान साबित हो रहा है ख्वाजा हॉस्पिटल
गांव गांव जाकर लगा रहे हैं कैंप और दे रहे हैं फ्री में दवा

गौड़ की आवाज संवाद अनिल कुमार सुल्तानपुर का ख्वाजा हॉस्पिटल आजकल सुर्खियों में, लगातार गरीबों का इलाज करता रहता है, विकास खंड भदैया के आज करोमी गांव में ख्वाजा अस्पताल की टीम द्वारा करीब गांव के सैकड़ो लोगो का इलाज किया गया, ख्वाजा हॉस्पिटल के मैनेजर शाहबाज ने बताया कि जब से मेरा हॉस्पिटल खुला है तब से लगातार गरीबों असहाय निर्धन इलाज करते चले आ रहे हैं,और गांव-गांव में ख्वाजा हॉस्पिटल की तरफ से कैंप लगाए जा रहें है, अभी तक लगभग 20 से 25 गांव में यह कैंप लगाकर हजारों लोगों का इलाज किया गया, पत्रकारों ने जब शाहाबाद से पूछा तो उन्होंने एक शब्द बताया कि गरीबों की सेवा करने से उनको शांति मिलती है, लास्ट में शाहबाज ने बताया कि जय हो मूवी में जिस तरह से तीन लोगों की मदद करके वह तीन लोग किसी और की मदद करने के लिए बोले, इस तरह से हम लोगों को मदद कर रहे हैं और उनसे यह भी बोल रहे हैं कि जब सही हो जाए तो दूसरों की भी मदद करे, जब दवा लेने गये तो ग्रामीणों से बात हुई तो पूरी तरह से ख्वाजा हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क दवा लेकर आ रहे हैं यें बोल,करोमी गांव के लोगो ने ख्वाजा हॉस्पिटल की टीम डॉ साजिद, डॉ अंकुर सिंह ममता यादव, दीपा,डॉ ए. पी.,हिना,का धन्यवाद भी किया!