ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फुलेश में एनएसएस के तीसरे दिन चयनित गांव में की साफ-सफाई
ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फुलेश में एनएसएस के तीसरे दिन चयनित गांव में की साफ-सफाई

गौड़ की आवाज पुष्पनगर से मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट पुष्पनगर-आजमगढ़ओम प्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्य गीत गाकर एवं सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की I सर्वप्रथम दैनिक सफाई के अंतर्गत शिविर स्थल की साफ सफाई हुई तथा चयनित ग्राम में साफ सफाई के बाद स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने एक साथ मिलजुल कर भोजन ग्रहण किया I बौद्धिक चर्चा के अंतर्गत आज मुख्य अतिथि के रूप में ओम इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल श्री विनीत दुआ जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित मनीष शर्मा की उपस्थिति रही I मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं को सेवा के महत्व के बारे में और उसके मूल्य के बारे में बताया I सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमारी अंजना, निर्जला सिंह इत्यादि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया I कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री संतोष गुप्ता जी ने किया I कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश कुमार त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया I कार्यक्रम में अन्य कार्यक्रम अधिकारी, प्राध्यापक एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित रहे I अंत में लक्ष्य गीत एवं राष्ट्रगान हुआ I