क्राइम दुर्घटना

इच्छानाथ यादव हत्याकांड के तीन और आरोपी गिरफ्तार, दो तमंचा बरामद

इच्छानाथ यादव हत्याकांड के तीन और आरोपी गिरफ्तार, दो तमंचा बरामद

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना अंतर्गत अशरफपुर में हुए इच्छानाथ यादव हत्याकांड में पुलिस ने तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। इनमे एक बदमाश अयोध्या जिले का निवासी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचा बरामद किया है।अशरफपुर निवासी इच्छानाथ यादव की बीते दिनों गांव में ही तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें मृतक के चचेरे भाई शिवपूजन पुत्र स्व. राम कृपाल की तहरीर पर केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने बीते दिनों अर्जुन यादव पुत्र विजय बहादुर और राम अचल यादव पुत्र जसकरन निवासीगण ग्राम अशरफपुर थाना बल्दीराय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अन्य आरोपियों के विरुद्ध पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।इस क्रम में बुधवार शाम पांच बजे पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के भटपुरवा अण्डर पास से पास से तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान अनिकेत तिवारी ऊर्फ मोनू पण्डित पुत्र नन्द किशोर तिवारी निवासी सीकीडीहा मौजा घाटमपुर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या, सचिन यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी ककरहिया मौजा घुसेरिया थाना बन्धुआकला और अभिषेक गोस्वामी पुत्र राजेन्द्र गोस्वामी निवासी मलिकपुर बखरा थाना मोतिगरपुर के रूप में हुई है।तलाशी के दौरान पुलिस को अनिकेत तिवारी ऊर्फ मोनू पण्डित के पास से घटना ममें प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व दो कारतूस तथा सचिन यादव के पास के एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस मिला है। एसओ धीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button