उत्तर प्रदेश
अमहट में 22 सफर को निकलेगा बहत्तर ताबूत का जुलूस
अमहट में 22 सफर को निकलेगा बहत्तर ताबूत का जुलूस
गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर शहर स्थित अमहट में अंजुमन जीनतुल अजा रजिस्टर्ड की ओर से बहत्तर ताबूत 22 सफर (28 अगस्त) को इमामबाड़ा हुसैनिया बख्शी खां से बरामद होगा। यहां पर रात भर शब्बेदारी का आयोजन किया गया है, जिसमे अंजुमने नौहा मातम पेश करेगी।शब्बेदारी की मजलिस को तारागढ़ अजमेर से आए मौलाना गुलजार जाफरी सम्बोधित करेंगे। संचालन कसीम आज़मी व पेशखानी फखरी मेरठी, चंदन फ़ैजाबादी और सागर बनारसी करेंगे। सुबह बहत्तर ताबूत की नेकाबत जीशान आजमी व जुलूस में मौलाना डॉ शब्बीर अली वारसी, मेराज मंगलौरी, मौलाना शारिब अब्बास अम्बेडकर नगर और मौलाना मनाजिर नजफी तकरीर करेंगे। महफूज सुल्तानपुरी के साथ अंजुमन जाफरिया दोसीपूरा बनारस, रौनके अजा आलमपुर बाराबंकी के साथ जिले भर की अंजुमने नौहा मातम कर पुरसा पेश करेगी।