टीकाकरण सत्र में लापरवाही पर दो एएनएम के विरूद्ध वेतन काटने की कार्यवाही
टीकाकरण सत्र में लापरवाही पर दो एएनएम के विरूद्ध वेतन काटने की कार्यवाही

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से श्योपुर, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं के सतत् निरीक्षण तथा टीकाकरण सत्र के नियमित संचालन को लेकर दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.जे.एस.राजपूत, डीपीएम डॉ. हेमन्त रावत एवं मीडिया अधिकारी आर.बी.शाक्य द्वारा सुबह उपस्वास्थ्य केन्द्र बासेड एवं सेसईपुरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बासेड कैम्प पर एएनएम नर्मदा परिहार बिना अवकाश लिए अनुपस्थित पाई गई। केन्द्र पर उपस्थित आशा कार्यकर्ता संतरा यादव से टीकाकरण संबंधी जानकारी ली गई, जिसका संतोषजनक उत्तर नही दिया गया। इसी क्रम में उपस्वास्थ्य केन्द्र सेसईपुरा का निरीक्षण करने पर एएनएम गीता रिठोरिया भी अनुपस्थित पाई गई। टीकाकरण सत्र में लापरवाही तथा अनुपस्थित पाये जाने पर दोनो एएनएम के विरूऋ 7-7 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।