गाजर है लाल सोना, खेती कर भारी मुनाफा कमाएं किसान
ग्राम यद्दू परसिया में किसानों की बैठक कर हाइब्रिड गाजर की खेती के लाभ बताए।

गौड़ की आवाज संवाददाता सोहनपुर तारकेश्वर गुप्ताम हिको सीड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हाइब्रिड गाजर के प्रचार-प्रसार के लिए एक बैठक के ग्राम यद्दू परसिया आयोजित किया गया। बैठक में किसानों को हाइब्रिड गाजर की खेती के गुण और मुनाफे के बारे में बाताया गया। गाजर को लाल सोना बताते हुए किसानों को इसकी खेती को लिए प्रेरित किया गया।प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में किसानों को हाइब्रिड गाजर के खेती के बारे में बताते हुए उसे लाल सोना बताया। गाजर की खेती से किसान अपने मुनाफे में कई गुना वृद्धि कर सकते हैं। बैठक में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन टेरिटरी बिजनेस मैनेजर सत्यनारायण कुमार और किसान एडवाइजर गणेश वर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोनल बिजनेस मैनेजर डॉ. मुकेश चौहान ने बताया कि हाइब्रिड गाजर की खेती से किसान प्रति एकड़ चालीस से पैंतालिस हजार रूपए मुनाफा कमा सकता है। उन्होनें उदाहरण देते हुए बताया की यद्दू परसिया के अशोक सिंह व डा. दीपक सिंह ने पच्चीस एकड़ में गाजर की खेती कर किसानों को बड़ा संदेश दिया है। उन्होनें बताया कि इस किस्म की खेती करने से किसान प्रति एकड़ 40 से 45 हजार रुपये अधिक लाभ कमा सकते हैं। इस दौरान उत्पाद की गुणवत्ता को किसानों के सामने प्रदर्शित किया गया, जिसे देखकर किसान बेहद खुश नजर आए। बैठक में भाग लेने वाले किसानों ने हाइब्रिड गाजर की खेती करने में गहरी रुचि दिखाई। वहीं जो किसान पहले से ही हाइब्रिड गाजर की खेती कर रहे हैं, उनके उत्कृष्ट परिणामों की सराहना की गई। इस अवसर पर कंपनी के राजन मैनेजर आशीष सिंह समेत क्षेत्र के बड़ी में किसान उपस्थित थे।