मंडल अध्यक्ष ने एसपी से किया दरोगा पर कार्यवाही की मांग
गौड़ की आवाज़ संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता

मंडल अध्यक्ष ने एसपी से किया दरोगा पर कार्यवाही की मांग
गौड़ की आवाज़ संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता
दरोगा द्वारा मंडल अध्यक्ष को थाने से भगाने का मामला
16 मार्च को किसी कार्य से बनकटा थाने पहुँची मंडल अध्यक्ष सीमा कुशवाहा से दरोगा द्वारा किए अभद्रता के मामले की शिकायत एसपी से की गई है शिकायत में मंडल अध्यक्ष ने बताया कि किसी आवश्यक कार्य से बनकटा थाने गई थी वहां मौजूद एसआई कुंदन पटेल व एक और दरोगा सहित अन्य पुलिस कर्मी बैठे थे उसी दौरान कुंदन पटेल ने कहा कि हम बिरयानी नही खाएंगे हम अंडा बिरयानी खाएंगे इसी बात पर हमें हसीं आ गई जिस पर एसआई कुंदन पटेल ने हमे डाट कर कहा कि थाने से भग जाओ नही तो मैं तुम्हे ठीक कर दूंगा इसके पहले तुम्हारे जैसे बहुत मंडल अध्यक्ष देखा हु आरोप है कि दरोगा ने यह भी कहा कि दुबारा थाने पर मत आना आरोप यह भी है कि दरोगा द्वारा यह कृत्य मेरे कई कार्यकर्ता के सामने किया गया है जिससे मेरी छवि धूमिल हुई है
(पहले भी विवादों में रहा है दरोगा)
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरोगा इसके पूर्व भी जनपद के एक थाने में तैनात था वहां भी एक भाजपा नेता से उलझ गया था जिस मामले में भाजपा नेता की शिकायत पर लाईन हाजिर हो गया था।