राष्ट्रीय खबरें
कलेक्टर के निर्देश पर पहुंची तहसीलदार ने रूकवाई पेडो की कटाई
कलेक्टर के निर्देश पर पहुंची तहसीलदार ने रूकवाई पेडो की कटाई

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेजब्त कर बडौदा थाने में दी गई सुपुर्दगी
श्योपुर,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा के निर्देश पर मौके पर पहुंची तहसीलदार बडौदा मनीषा मिश्रा ने अवैध रूप से की जा रही पेडो की कटाई का कार्य रूकवाया तथा काटे गये पेडो को जब्त कर बडौदा थाने में सुपुर्दगी दी गई है।तहसीलदार मनीषा मिश्रा ने बताया कि बडौदा के वार्ड क्रमांक 11 क्षेत्र में शासकीय सर्वे नंबर 1498/1 पर पेडो की कटाई का कार्य किया जा रहा था। पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर कटे हुए पेडो तथा कटर मशीन को जब्त करने की कार्यवाही की गई है। साथ ही मौके पर मौजूद दौलतराम सुमन के बयान भी दर्ज किये गये है। कार्यवाही के दौरान सब इस्पेक्टर धर्मेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहें।