24 घंटे बाद भी खाली हाथ पुलिस, न हुई शिनाख्त न ही हत्यारों का लगा सुराग
24 घंटे बाद भी खाली हाथ पुलिस, न हुई शिनाख्त न ही हत्यारों का लगा सुराग

गौड़ की आवाज संवाद जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के थाना गोसाईंगंज के क्षेत्र में वैदहा शारदा सहायक खण्ड 16 दक्षिण दिशा में अज्ञात युवती की हत्या कर डेडबॉडी नहर के पास झाड़ी में फ़ेंकी गई। घटना को लगभग चौबीस घंटे बीत चुके हैं, पुलिस न तो लाश की शिनाख्त करा सकी है और न ही हत्यारों का सुराग लग सका है। युवती के हाथ पैर कपड़े से बांधकर उसे फेंका गया था।गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के वैदहा स्थित शारदा सहायक नहर खंड 16 के पास एक बाईस चौबीस वर्ष के मध्य की युवती की लाश शनिवार दोपहर को मिली थी। युवती के हाथ व पैर दुप्पटे से बंधे हुए थे। ग्रामीणों की सूचना पर गोसाईंगंज थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शव को मर्चयूरी में सुरक्षित रखाया था। युवती की पहचान नहीं हो सकी थी जिसको लेकर पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी कर गोसाईंगंज पुलिस ने पहचान की अपील की जो अब तक नहीं हो सकी। स्थानीय पुलिस ने पड़ोस के जनपदो में दर्ज गुमशुदगी के मामलो में भी युवती की पहचान कराया जो निरर्थक निकला है। सर्विलांस के जरिए मौके पर किस किस मोबाइल का लोकेशन था ये भी ट्रेज नहीं किया जा सका है। वैसे डेडबॉडी को जिस पर कपड़ो से बांधकर जकड़ा गया था उससे साफ है कि घटना में कई व्यक्ति शामिल थे। हालांकि थानाध्यक्ष गोसाईंगंज प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि पहचान के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।