बाइक सवार से छिनैती का आरोप पिस्टल के बल पर बाइक व बीस हजार रुपए छीने
बाइक सवार से छिनैती का आरोप पिस्टल के बल पर बाइक व बीस हजार रुपए छीने

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में मोतिगरपुर थानाक्षेत्र की एक घटना प्रकाश में आई है। यहां सरेराह दो बदमाशों ने बाजार से घर जा रहे बाइक सवार से पिस्टल के बल रोककर जेब से 20 हजार नगद व बाइक छीन लिया, और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची डायल112 पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पीड़ित ने एक नामजद सहित दो लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर निवासी अशोक कुमार वर्मा का आरोप है कि वह अपनी बाइक संख्या UP 44 AZ 7154 से थाना क्षेत्र के पांडेबाबा बाजार से घर वापस जा रहा था। अशोक का आरोप है कि अभी वह गांव के भटपुरवा के पास स्थित मुर्गीफॉर्म के निकट पहुंचा था कि वहां पहले से खड़े कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के आलापुर निवासी सोनू यादव पुत्र बजरंगी यादव व एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें पिस्टल दिखाकर रोक लिया। पिस्टल सटाकर अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते हुए मारपीट किया। फिर मेरी जेब में रखे 20 हजार नगद व मेरी बाइक छीनकर दोनों भाग गए।जांच के बाद होगी कार्रवाई पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पीड़ित ने रात में ही एक नामजद सहित दो लोगों के खिलाफ मामले की लिखित शिकायत की है। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर तरुण कुमार पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी लेनदेन का लग रहा है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।