सही ढंग से दायित्व निर्वहन न करने के कारण लेखपाल निलंबित
सही ढंग से दायित्व निर्वहन न करने के कारण लेखपाल निलंबित
गौड़ की आवाज ब्यूरो दीदारगंज-आजमगढ़ नायब तहसीलदार मार्टीनगंज को 23 जनवरी को ग्रामीणों द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि कुशमेंद्र सिंह लेखपाल तहसील मार्टीनगंज द्वारा ग्राम सभा कुंभ तहसील मार्टीनगंज के आराजी नंबर 814 रकबा 0 .171 हेक्टेयर भूमि नवीन परती खाता की भूमि है उक्त भूमि पर लगभग 5 बिस्वा भूमि पर संजय कुमार पुत्र सुखनंदन निवासी कुंभ तहसील मार्टीनगंज द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसको लेकर के ग्राम सभा में लेखपाल कुशमेंद्र सिंह से अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कई बार निर्देश दिए गए लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की और कई शिकायतों के बाद आज उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज रामानुज शुक्ला ने नायब तहसीलदार द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी अवैध निर्माण को रोकने में सहयोग न किए जाने के कारण निलंबित कर दिया और उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार मार्टीनगंज राजू कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है|