जिन्होंने बढ़ाया गांव का मान उन्हें मिला आज सम्मान महाराज सुहेलदेव राजभर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चे हुए सम्मानित
जिन्होंने बढ़ाया गांव का मान उन्हें मिला आज सम्मान महाराज सुहेलदेव राजभर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चे हुए सम्मानित

गौड़ की आवाज ब्यूरो दीदारगंज-आजमगढ़ दीदारगंज क्षेत्र के हड़वा गांव में बसंत पंचमी को महाराज सुहेलदेव राजभर की जयंती के अवसर पर गांव के बच्चे बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर के गांव का सम्मान बढ़ाया उन्हें गांव के मां दुर्गा जी मंदिर के पुजारी बाबा विजय दास के द्वारा सम्मानित किया गया कुल पचास बच्चों को पानी रखनें की बोतल, पेन, कापी देकर उनको हड़वा गांव में एक कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। बाबा विजय दास ने ग्रामीणों तथा बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत करने से उनकी प्रतिभा में निखार आता है हम भविष्य में बच्चों से यह उम्मीद करते हैं कि बच्चे इससे भी अच्छा प्रदर्शन कर गांव का सम्मान बढ़ाएंगे। इस अवसर पर शनी राजभर, अंकुश राजभर, पूरन चंद राजभर, जमुना प्रसाद राजभर, प्रमोद राजभर, अभिषेक राजभर, विपुल राजभर सहित तमाम सम्मानित ग्राम वासी उपस्थित रहे।