डीहढग्गूपुर में 24.17 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का सदर विधायक ने किया लोकार्पण
डीहढग्गूपुर में 24.17 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का सदर विधायक ने किया लोकार्पण
गौड़ की आवाज ब्यूरो कूरेभार विकासखंड के ग्राम पंचायत डीहढग्गूपुर में विकास की एक नई इबारत लिखी गई। मनरेगा, राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त योजना के तहत 24.17 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन तथा 9 लाख रुपये की लागत से बने अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने फीता काटकर ग्राम पंचायत सचिवालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सचिवालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार गांवों की तरक्की, विकास और निर्माण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय भवन ग्रामीणों को उनके गांव में ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।कार्यक्रम में कूरेभार मंडल अध्यक्ष राज मणि मौर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह, ग्राम प्रधान भारती गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार गुप्ता,संदीप पांडेय, रत्नेश तिवारी और नितिश अग्रहरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह नया भवन स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहां से विभिन्न सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और ग्रामीण विकास की गतिविधियां संचालित की जाएंगी।