त्वरित न्याय हेतु बार बेंच में सामंजस्य जरूरी: पं. गिरीश चंद्र -अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह फोटो परिचय..नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी एवं भाजपा विधायक सभाकुंवर
गौड़ की आवाज संवाददाता तारकेश्वर गुप्ता सोहनपुर देवरिया यूपी

त्वरित न्याय हेतु बार बेंच में सामंजस्य जरूरी: पं. गिरीश चंद्र
-अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
फोटो परिचय..नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी एवं भाजपा विधायक सभाकुंवर
गौड़ की आवाज संवाददाता तारकेश्वर गुप्ता सोहनपुर देवरिया यूपी
तहसील प्रांगण में शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। नए पदाधिकारियों अध्यक्ष नागेश दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय प्रताप मौर्य ,श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री ओमप्रकाश प्रजापति, पुस्तकालय अध्यक्ष अशोक चौबे, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह, संयुक्त मंत्री मनोज तिवारी को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी एवं विधायक सभाकुवर ने शपथ दिलाई ।
मुख्य अतिथि गिरीशचंद्र तिवारी ने कहा कि वादकारियों और आम जनता को त्वरित न्याय दिलाने हेतु बार और बेंच का आपसी सामंजस बहुत जरूरी है।उन्होंने अधिवक्ताओं के अनुरोध पर तहसील प्रांगण की सड़कों के निर्माण की घोषणा किया। विधायक सभा कुंवर ने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए परिसर में एक हाई मास्ट लैंप देने की घोषणा किया। छठवीं बार नवनिर्वाचित अध्यक्ष नागेश दुबे ने अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम रत्नेश तिवारी, तहसीलदार धीरज यादव, नायब तहसीलदार अभिजीत सिंह, सिंहासन गिरी, अशोक दीक्षित,सुशील ओझा, प्रदीप गुप्ता, महेश चंद्र श्रीवास्तव ,बृजेश श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, अजय उपाध्याय, अमरेंद्र धर द्विवेदी, चंद्रशेखर सिंह, देवता शरण तिवारी, चंद्रचूड़ तिवारी, हरिश्चंद्र यादव, अर्जुन यादव ,रवि प्रकाश कुशवाहा आदि ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी।