कलेक्टर ने किया मतदान दल सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण
सेक्टरवार टेबिल लगाकर सुव्यवस्थित तरीके से प्रदान की जायेगी सामग्री

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में मतदान दल सामग्री वितरण स्थल का अवलोकन कर तैयारियों का जायजा लिया गया। इस अवसर पर रिटर्निग आफिसर विजयपुर मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा है कि विजयपुर विधानसभा उप निर्वाचन के तहत मतदान दल 12 नवंबर को रवाना होगे, मतदान दलो को सामग्री का वितरण शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर से किया जायेगा, इसके लिए सभी मतदान दल 12 नवंबर को सुबह 6 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे, इसके उपरांत प्रातः 7 बजे से सामग्री का वितरण होगा। प्रत्येक मतदान दल को उनकी टेबिल पर ही दी जायेगी सामग्रीकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि सेक्टरवार मतदान दलो के लिए टेबिल लगाकर बैठने की व्यवस्था की गई है, इन टेबिलो पर ही मतदान सामग्री प्रदाय की जायेगी। सबसे पहले मतदान दल को ड्यूटी आर्डर दिया जायेगा, इसके पश्चात् निर्वाचन सहायक सामग्री का बडा थैला प्रदान किया जायेगा। इसके उपरांत महत्वपूर्ण निर्वाचन सामग्री की छोटी थैली दी जायेगी तथा लास्ट में ईव्हीएम मशीन प्रदान की जायेगी। मतदान दलो की सुविधा के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज के गेट पर फ्लैक्स होडिंग लगाकर बैठक व्यवस्था की जानकारी प्रदर्शित की जायेगी, जिससे मतदान दल अपनी बैठक व्यवस्था की जानकारी देख सकेंगे। सामग्री वापसी के लिए दो प्रकार के 17-17 काउंटर लगाये जायेगे, प्रत्येक कांउटर पर 20-20 मतदान केन्द्रों की सामग्री जमा होगी। एक प्रकार के कांउटर पर ईव्हीएम मशीन तथा प्रथम और द्वितीय पैकेट जमा होगे, जबकि दूसरे प्रकार के कांउटर पर अन्य सामग्री जमा की जायेगी। मतदाता एप के माध्यम से पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रत्येक दो घंटे मतदान प्रतिशत की जानकारी प्रदान की जायेगी। सामग्री वितरण स्थल पर ट्रेनिंग सेंटर तथा हेल्पडेस्क भी बनाये जायेगे। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी ऑन डिमांड वहां पर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकता है, कुछ चीजे जो भ्र्रमित करती हो, उनको क्लीयर किया जा सकता है। इसके साथ ही मेडिकल टीम की व्यवस्था भी रहेगी।