उत्तर प्रदेश

क्विज प्रतियोगिता में करौंदीकला,दूबेपुर और कादीपुर ने लहराया परचम

क्विज प्रतियोगिता में करौंदीकला,दूबेपुर और कादीपुर ने लहराया परचम

गौड़ की आवाज संवाद सुल्तानपुर, जिले के क्षेत्र में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रत्येक ब्लॉक से क्विज प्रतियोगिता में चयनित बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दूबेपुर की छात्राओं की सरस्वती वंदना के साथ हुआ। स्वागत गीत करौंदिया के बच्चों द्वारा किया गया। पन्द्रह ब्लाकों से चयनित 5- 5 बच्चों द्वारा विज्ञान विषय पर माडल तैयार किया गया। बच्चों द्वारा तैयार किए गए माडल का अवलोकन व मूल्यांकन निर्णायक समिति के सदस्य उप जिलाधिकारी (अतिरिक्त) प्रवीण कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर से पंकज सिंह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुलतानपुर की विज्ञान प्रवक्ता ज्योति मिश्रा, डायट सुलतानपुर के विज्ञान प्रवक्ता शैलेष मौर्य ने किया। निर्णायक समिति के सदस्यों ने बच्चों से उनके बनाए गए माडल की मौलिकता, सृजनात्मकता व इससे होने वाले लाभ आदि पर प्रश्न- उत्तर करते हुए सूक्ष्म रूप से मूल्यांकन किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, करौंदीकला, द्वितीय स्थान दूबेपुर व तृतीय स्थान कादीपुर ने प्राप्त किया।क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिया उपाध्याय, हर्षित साहू, अंजली, आकांक्षा पाण्डेय व श्रेया गूप्ता को स्मृति चिह्न, मेडल, बैग,साइंस किट,स्टेशनरी आदि प्रदान करके सम्मानित किया गया।सम्राट,अरकान अहमद, रेषम,आयुष यादव,मुशिर अहमद के माडल को निर्णायक समिति के सदस्यों द्वारा सर्वश्रेष्ठ माडल के रूप में चयन किया गया। यहां परियोजना निदेशक अशोक सिंह ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास करने के लिए उन्हें माडल तैयार करने व करके सीखने का अवसर देना जरुरी है।विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जनपद के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की क्विज प्रतियोगिता आयोजित करते हुए सर्वश्रेष्ठ तीन बच्चों का चयन करते हुए ब्लाक स्तर बच्चों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चयनित सभी बच्चों के द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।उपजिलाधिकारी प्रवीन कुमार ने कहा कि सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते हैं बल्कि सपने वो होते हैं जो हमें नींद ही न आने दें। आपने बच्चों को बड़े लक्ष्य रखने व उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में बीएसए ने दिव्यांग बच्चों को लो विजन व ब्रेल किट देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक श्याम सुन्दर यादव,सुभाष यादव व प्रवीन द्विवेदी ने बच्चों को किट दिलवाने में भूमिका निभाई। यहां एस आर जी सत्यदेव पाण्डेय, सुनील कुमार सिंह, तनूजा,डा .संजीव द्विवेदी,हृदय राम, डा.संजीव द्विवेदी,एआरपी पंकज सिंह,विजय कुमार, आकबाल खां, प्रदीप भार्गव,जगन्नाथ रावत, हरिप्रसाद, सुजीत कुमार, आशुतोष यादव, अजीत कुमार, अभिषेक सिंह,महेश मौजूद रहे।चित्र परिचय- दिव्यांग बच्चे को किट देते बीएसए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button