शिक्षाधिकारियों ने प्रशासन के माध्यम से मुख्य सचिव को भेजा मांग पत्र। काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया
शिक्षाधिकारियों ने प्रशासन के माध्यम से मुख्य सचिव को भेजा मांग पत्र। काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया
गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर । आरपी शर्मा संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल पर की जा रही विजलेंस की कार्यवाही के विरोध में जिले के शिक्षाधिकारियों ने भी विरोध जताया है। मंगलवार को काली पट्टी बांधकर शिक्षाधिकारियों ने सांकेतिक विरोध जताते हुए एडीएम प्रशासन के माध्यम से मुख्य सचिव उप्र शासन को मांग पत्र भेजा है। यूपी एजूकेशनल ऑफीसर्स एसोसिएशन उप्र के निर्देश पर बीएसए उपेंद्र गुप्ता, एडीआईओएस जटाशंकर, जीआईसी प्रधानाचार्य डा. मनोज कुमार तिवारी व डायट प्राचार्य के नेतृत्व में एडीएम के माध्यम से शासन को पत्र भेजा गया। भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उप्र सतर्कता अधिष्ठान आगरा, उप्र (विजलेंस) के पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम द्वारा आरपी शर्मा के विरूद्ध की गयी प्रायोजित घटना का संज्ञान लेते हुए अजय पाल सिंह, सेवा समाप्त सहायक अध्यापक, देवेन्द्र कुमार वर्मा, आशुलिपिक, कार्यालय मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा, श्रवण कुमार, परिचारक, कार्यालय मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा सहित अन्य नियुक्ति माफिया सहायकों और सतर्कता अधिष्ठान आगरा की मिली भगत की उनके काल रिकार्ड और सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर स्वतन्त्र और समयबद्ध न्यायिक जांच कराने का आदेश जारी किया जाए। आगरा मण्डल के विजलेंस पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम का स्थानान्तरण अन्यत्र करते हुए प्रश्नगत प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए। जिससे संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा को न्याय मिल सके। साथ ही उत्तरदायी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है।