व्यवसायी का कमरे के अंदर गमछे से लटकता मिला शव
व्यवसायी का कमरे के अंदर गमछे से लटकता मिला शव

गौड़ की आवाज संवाद
सुल्तानपुर में मंगलवार सुबह कोतवाली देहात के कामतागंज पन्नाटिकरी गांव में फर्नीचर व्यवसायी का शव कमरे में गमछे से लटकता हुआ पाया गया। युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात परिजनों ने बताई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली देहात के पन्नाटिकरी कामतागंज की घटना कोतवाली देहात के पन्नाटिकरी कामतागंज गांव निवासी मुन्नालाल जायसवाल अपने दो पुत्र व परिजनों के साथ शंभूगंज रोड पर स्थित अपने मकान पर रहता है। मुन्नालाल का छोटा बेटा हिमांशु अविवाहित है तथा हाइवे पर स्थित कामतागंज बाजार में मकान पर फर्नीचर की दुकान कर अपना भरणपोषण करते है। सोमवार रात हिमांशु जायसवाल हर दिन की तरह भोजन कर दुकान वाले कमरे पर सोने चला गया। मंगलवार सुबह जब वह देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन मोबाइल पर फोन कॉल वह भी नहीं उठा। तब हिमांशु की मां उसके कमरे पर पहुंची खिड़की से अंदर देखते ही वह बेटे का शव लटकता देख चिल्लाने लगी।छोटा होने के चलते था काफी दुलाराकमरे के अंदर हिमांशु जायसवाल का शव कमरे की छड़ के हुक में गमछे के सहारे लटकता हुआ मिला। परिजनों ने बताया कि परिवार में एक पुत्री व दो पुत्र हैं जिसमें हिमांशु छोटा है। इसके चलते यह काफी दुलारा था। परिजनों ने कोतवाली देहात पुलिस को सूचना दी तो पहुंची पुलिस शव को उतरवाकर जांच पड़ताल में जुटी है। मामले की जांच की जा रही: कोतवाल देहात कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।