राष्ट्रीय खबरें

थाईलैण्ड में गोल्ड जीतने वाली बेटी को प्रभारी मंत्री शुक्ला ने दी शुभकामनाएं

थाईलैण्ड में गोल्ड जीतने वाली बेटी को प्रभारी मंत्री शुक्ला ने दी शुभकामनाएं

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से वर्ल्ड एविलिटी र्स्पोटस यूथ गेम्स की 100 एवं 200 मीटर दौड में रही विजेता श्योपुर, थाईलैण्ड में 100 एवं 200 मीटर दौड़ में गोल्ड जीतने वाली श्योपुर की बेटी कनक भदौरिया को मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने एशियन गेम्स 2025 में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए बुके भेंटकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय आदि उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की विशेष पहल पर जिला प्रशासन के सहयोग से थाईलैण्ड में 1 से 7 दिसंबर तक आयोजित वल्ड एविलिटी स्पोर्टस में भारतीय पैरा टीम की सदस्य के रूप में कनक भदौरिया ने 100 एवं 200 मीटर दौड स्पर्धा में भाग लिया था। जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जापान में होने वाले एशियन गेम्स 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस यूथ गेम में श्योपुर की पैरा खिलाडी कनक भदौरिया ने टी-38 कैटेगिरी में 100 मीटर दौड को 15.80 सैकेण्ड का समय निकालते हुए विश्व स्तर पर अपना परचम लहराया। इसी प्रकार 200 मीटर दौड को 32.94 सैकेण्ड में पूर्ण किया था।उल्लेखनीय है कि पैरा ओम्लपिक खेलो के इतिहास में मध्यप्रदेश को पहली बार यह गोल्ड मेडल मिला है। थाईलैण्ड में 1 से 7 दिसंबर तक आयोजित वल्ड एविलिटी स्पोर्टस में भारतीय पैरा टीम की सदस्य कनक भदौरिया का चयन 100 एवं 200 मीटर दौड के लिए मध्यप्रदेश की पैरा ओलम्पिक समिति के चेयरमैन डॉ इनाम खान द्वारा किया गया था। सेरेबल पॉल्सी दिव्यांग के लक्षण के आधार पर माह नंवबर में कनक ने नेशनल एथोलेटिक्स गेम्स गुजरात में भाग लिया तथा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्हें थाईलैण्ड में आयोजित वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस के लिए चुना गया था। 5 दिसंबर को थाईलैण्ड के सोंगखला शहर में आयोजित उक्त स्पोर्टस यूथ गेम्स में कनक ने 100 एवं 200 मीटर दौड में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button