खेत से काम करके घर लौट रहा था वृद्ध को बोलेरो ने टक्कर मारा,लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत
खेत से काम करके घर लौट रहा था वृद्ध को बोलेरो ने टक्कर मारा,लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत

गौड़ की आवाज संवाद सुल्तानपुर में खेत से लौट रहे वृद्ध को बोलेरो ने टक्कर मार दिया। टक्कर से वृद्ध को गंभीर चोटे आई, उसे जगदीशपुर में एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां से प्रथम उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है। घटना हलियापुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव की है।हलियापुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा पिपरी गांव निवासी करिया धोबी (71 वर्ष) पुत्र बृजलाल धोबी शनिवार को खेत में काम करने गया था। ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग करिया खेत से आ रहा था कि बगल से गुजर रही एक बोलेरो गाड़ी संख्या UP 36 D 9222 ने गांव में ही सड़क पार करते समय करिया को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट कर पीड़ित को इलाज करवाने के बजाय बोलेरो चालक सीधे गाड़ी लेकर भाग निकला। पारिवारीजनों ने घायल बुजुर्ग को गांव के ही पद्म सिंह की बोलेरो गाड़ी से इलाज के लिए जगदीशपुर स्थित हड्डी डॉक्टर बघेल के यहां पहुंचाया। हड्डी डॉक्टर बघेल द्वारा तत्काल ट्रीटमेंट किया और उन्हें लखनऊ मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी।लखनऊ ले जाने पर करिया का वहां इलाज शुरू हुआ। जहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुजुर्ग की डेथ हो गई। डेड बॉडी को मर्चयूरी में रखा गया है, जहां आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। उधर मौत की खबर मिलने के बाद से पारिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पत्नी रामपति ने बताया की शव आने पर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।