ट्रेन की चपेट में आकर मर रहे हैं छुट्टा पशु
ट्रेन की चपेट में आकर मर रहे हैं छुट्टा पशु

गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो जौनपुर उमेश कुमार सिंह जौनपुर खेतासराय नगर में घूम रहे छुट्टा पशुओं का वैकल्पिक व्यवस्था न करने से छुट्टा पशु हादसे का शिकार हो रहे हैं। तीन दिन के अंदर एक सांड और एक गाय की ट्रेन के धक्के से मौत हो चुकी है। घटनास्थल से मृत पशुओं को हटाए न जाने पर जंगली जानवरों का नेवादा बन गए।एक महीने से नगर में आधा दर्जन से अधिक छुट्टा पशु घूम रहे हैं। नगर प्रशासन की ओर से इन छुट्टा पशुओं के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। छुट्टा पशु चारा के लिए रेलवे लाइन के किनारे खेतों में जाकर फसलें बर्बाद कर देते हैं। मंगलवार को एक गाय रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे लाइन पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस मृत गाय को कहीं दफन कराने के बजाय देखकर वापस चली गई। कुत्ते और जंगली जानवर मृत गाय को अपना नेवाला बनाते रहे।इसके दो दिन पहले उसी स्थान पर एक छुट्टा सांड ट्रेन की चपेट में आकर मर गया। मृत सांड की कोई व्यवस्था न करने से कुत्ते और जंगली जानवरों का नेवाला बन गया। तीन दिन के अंदर ट्रेन से टकरा कर दो छुट्टा पशुओं की मौत हो जाने के बावजूद छुट्टा पशुओं के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई।