राष्ट्रीय खबरें

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई आयोजित

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई आयोजित

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर /मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत लाभाथिर्यों के पोषण ट्रैकर पर वजन फीड किए जाने की समीक्षा की गई।मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से शत-प्रतिशत लाभार्थियों का वजन फीड किये जाने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा पोषण ट्रैकर पर वजन, वी0एच0एस0एन0डी0, समुदाय आधारित गतिविधि, अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण की प्रगति आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से अनिवार्य रूप से फीड कराने हेतु निर्देशित किया गया। हाट कुक्ड मील की समीक्षा में पाया गया कि जनपद के 298 नान को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्र हैं, जिनमें बर्तन क्रय किया जाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव द्वारा अवगत कराया गया कि नान को-लोकेटेड केन्द्रों का विवरण निदेशालय, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार प्रेषित किया गया है, निदेशालय स्तर से बजट आवंटन के उपरान्त बर्तन क्रय की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 118 आंगनवाड़ी केन्द्र तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 119 आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा समयान्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण पूर्ण तथा लर्निंग लैब हेतु चयनित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर निर्माण समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। पोषण पुनर्वास केन्द्र की समीक्षा में पाया गया कि माह अगस्त, 2024 में 23 बच्चे भर्ती हुए। मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकरियों को विशेष अभियान चलाकर सैम-मैम का चिन्हांकन कराये जाने के निर्देश दिए गये तथा चिन्हित सैम-मैम बच्चों के प्रबंधन हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा गृह भ्रमण के दौरान परामर्श दिए जाने के निर्देश दिए गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सैम-मैम बच्चों के पोषण स्तर में सुधार कराते हुए वी0एच0एस0एन0डी0 सत्रों पर शत-प्रतिशत बच्चों का डाटा ई-कवच पर फीड कराये।  इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा, मुख्य चिकित्साअधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button