प्रदेशीय महिला एथलेटिक्स व बैडमिन्टन प्रतियोगिता का अम्बेडकर स्टेडियम में जिला स्तर ट्रायल्स 11 नवम्बर को
प्रदेशीय महिला एथलेटिक्स व बैडमिन्टन प्रतियोगिता का अम्बेडकर स्टेडियम में जिला स्तर ट्रायल्स 11 नवम्बर को
गौड़ की आवाज ब्यूरो अमेठी।जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या के निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली प्रदेशीय महिला एथलेटिक्स एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स की तिथियॉ निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेशीय महिला एथलेटिक्स व बैडमिन्टन प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 11 नवम्बर 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 13 नवम्बर 2024 तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 21 नवम्बर 2024 से 22 नवम्बर 2024 तक गोरखपुर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 11 नवम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे जनपद के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा तथा 100मी0, 200मी0, 400मी0, 800मी0, 3000मी0, 100मी0 हर्डल, 400मी0 हर्डल, 4ग100मी0 रिले, 4ग400मी0 रिले, हार्ड जम्प, लान्ग जम्प, शॉटपुट 4 किग्रा0, डिस्कस थ्रो 1 किग्रा0 एवं जेवलिन थ्रो 600 ग्राम एथलेटिक्स इवेन्ट का आयोजन किया जायेगा तथा प्रतिभागी खिलाड़ी को अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।