खाना बनाते समय रिहायशी झोपड़ी में लगी आग से हजारों की संपत्ति जली
घर का मालिक व एक लड़का आग बुझाते झुलसे

गौड़ की आवाज ब्यूरो खामपार थाना के ग्राम नोनिया छापर की है घटनाफोटो कैप्शन- खामपार थाना के नोनिया छापर में रिहायशी झोपड़ी में लगी आग का निरीक्षण करते राजस्व कर्मी सोहनपुर खामपार थाना के ग्राम नोनिया छापर में शुक्रवार को दोपहर में लकड़ी से चूल्हे पर खाना बनाते समय अचानक एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। इससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग को गांव के लोगों ने आसपास के पंपिंग सेट चला कर कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई। आग बुझाते समय घर का मुखिया तथा उसका एक भतीजा बुरी तरह झुलस गया ।जिसका इलाज भाटपार रानी पीएचसी पर कराया गया। ग्राम नोनिया छापर निवासी हरिशंकर यादव के घर की महिला दोपहर में खेत से काम करके आने के बाद मिट्टी के बने चूल्हे पर लकड़ी से खाना बना रही थी। अचानक आग उसकी रिहाईसी झोपड़ी को पकड़ ली और जलने लगी। इससे झोपड़ी में रखा 10 कुंतल गेहूं ,धान, चावल ,बिछावन , चारपाई, चौकी,लकड़ी के बक्से में रखा पांच थाना गहना व ₹10000 नगद, खाली गैस सिलेंडर, साइकिल आदि जल कर राख हो गया ।आग बुझाते समय हरिशंकर वह उसके भाई सुरेंद्र का लड़का प्रिंस झुलस गए। घटना की सूचना पर राजस्व कर्कामी कानूनगो, हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दिये ।