पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली, एक फरार

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। यह घटना बीते सोमवार की रात की है, जब क्षेत्र भ्रमण से लौट रही पुलिस टीम पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था। इस हमले में उप निरीक्षक रामबाबू सिंह और आरक्षी अनुज सिंह घायल हो गए थे। उप निरीक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कई टीमें गठित की थीं। कुड़वार थाने में दर्ज एफआईआर में दो नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बुधवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध धनपतगंज से कुड़वार की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर थाना कुड़वार पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी की।बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार बदमाश की तलाश जारी है।दरअस्ल सोमवार की रात जब उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह और कांस्टेबल अनुज तिवारी प्रतापपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।चेकिंग के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भाग निकले। बाद में पता चला कि ये व्यक्ति अमेठी के अभय प्रताप सिंह उर्फ शक्ति सिंह और सुल्तानपुर के अमरनाथ तिवारी उर्फ लोधी थे। कुछ देर बाद जब पुलिसकर्मी प्रतापपुर गांव से वापस लौट रहे थे, तभी इन दोनों आरोपियों ने उन्हें रोका और गालियां देने लगे। इस दौरान आरोपियों के घर से 3-4 पुरुष और कुछ महिलाएं भी लाठी-डंडे लेकर आ गए। पुलिसकर्मियों के समझाने के बावजूद आरोपियों ने लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। हमले में दरोगा के जबड़े पर गंभीर चोट आई, जिसके कारण उन्हें लखनऊ रेफर करना पड़ा। कांस्टेबल अनुज तिवारी को भी चोटें आईं।