साहित्यकार दयाशंकर प्रसाद विद्यावाचस्पति से सम्मानित किये गये
गौड़ की आवाज राज बहादुर राना प्रयागराज |जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार दया शंकर प्रसाद को काशी सेवा समिति वाराणसी के सभागार में काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह विद्यावाचस्पति से सम्मानित किया गया ।साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज से जुड़े साहित्यकारों सहित अनेक वरिष्ठ साहित्यकारों ने प्रसाद को सम्मानित होने पर बधाई दी है | दया शंकर प्रसाद वर्तमान में प्रयागराज के होलागढ़ ब्लाक में दामोदर के पूरा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। साहित्यकार डॉ. रामावतार पंडित की अध्यक्षता में यह सम्मान मुख्य अतिथि डॉ. राजीव शर्मा ने मानद उपाधि दी।काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी के कुलाधिपति, कुलपति,उपकुलपति की ओर से इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी गई ।उक्त आयोजन में प्रयागराज के पूर्व जिला न्यायाधीश एवं अंतर्राष्ट्रीय गजलकार डॉ. चंद्रभान सुकुमार ,दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं काशी सेवा समिति के सभापति डॉक्टर रामावतार पांडे एडवोकेट, प्रकाश श्रीवास्तव गणेश, प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. पंचदेव ,कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। प्रसाद को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय, डॉ राम लखन चौरसिया वागीश, डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्व बंधु, श्याम फतनपुरी, डॉ सतीश बब्बा, सर्वेश कान्त वर्मा सरल , जया मोहन , जगदीश कौर, राधा शुक्ला, पंडित राकेश मालवीय, अरविंद मालवीय, डॉ अजय मालवीय, रंजन पाण्डेय, संदीप कुमार हियराजी आदि अनेक साहित्यकारों ने अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं |