अनियंत्रित बोलेरो ने पेड़ में मारी जोरदार टक्कर,शराब तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा था बिहार
अनियंत्रित बोलेरो ने पेड़ में मारी जोरदार टक्कर,शराब तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा था बिहार

गौड कि आवाज सवांददाता धमेंद्र कुमार गोंड
रामपुर प्रतापपुर जिले के क्षेत्र में देवरिया उत्तर प्रदेश रतसिया से प्रतापपुर मैरवा बिहार जाने वाले मार्ग पर सुबह करीब 5 बजे बंटी बबली से भरी बुलोरो गाड़ी जिसका नंबर JH.01AF.0441 है जो शराब तस्करों द्वारा अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था बिहार बोलेरो चला अ नियंत्रित होकर बंटी बबली से भरी बलोरो पेड़ में जाकर मारी टक्कर जिससे चालक गंभीर रूप से घायल और बंटी बबली से भरी बोलेरो की शराब लूट मची रही जनता में जिसका अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखो रुपए का बंटी बबली विहार राज्य के लिए लेजाया जा रहा था जो देशी शराब की भठिया उत्तर प्रदेश के बिहार बार्डर पर स्थित है जहा से आए दिन इस तरीके से बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में भेजी जा रहे हैं जो आए दिन बिहार राज्य से तस्कर इस तारह की घटना को आजम दे रहे है राहगीरों द्वारा स्थानीय थाने को सूचना दी मौके पर प्रभारी अनिल कुमार राय पहुंचकर भरी बंटी बबली से बोलोरो गाड़ी रतसिया मार्ग पेड़ में टकर मारी है दारू की लूट मची हुई है उनका सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष अनिल कुमार राय ने घटनास्थल पर आपने दलबल के साथ पहुंचे और बोलोरो को अपने कब्जे में ले लिया जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है
Vivek kushwah VK Singh