उत्तर प्रदेश

विश्व हिंदी दिवस पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में रहे मंचासीन

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर: विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कटका क्लब सामाजिक संस्था व देवा पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में रामरती इंटर कालेज द्वारिका गंज सुलतानपुर में साहित्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता डॉ आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप ने किया। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक यादव,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येंदु, अखिलेश प्रताप सिंह एस ओ गोसाईगंज, डॉ आरपी सिंह अध्यक्ष प्रधानाचार्य संघ,आनंद कुमार प्रधानाचार्य मंचसीन रहे।कुशल संचालन शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा सरल ने किया।कार्यक्रम का आरम्भ विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुआ। राज बहादुर राना ने -वीणावादिनी तू आपन वीणा झनकार दे , वंदना किया।अतिथियों का स्वागत रवि प्रजापति और साथियों‌ ने संगीतमयी विधा में किया। सुनीता श्रीवास्तव ने -धाम अवध दिव्य दिवाली, कविता से गोष्ठी को राममय कर दिया। बृजेश वर्मा -लोग मोह की मृगतृष्णा में।नफीसा खातून -समझ न पायेंगे हरगिज दिवाने। रमेशचंद्र नंदवंशी -बदला है नया साल तो बदलाव बड़ा हो। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ राम प्यारे प्रजापति -सबसे मीठ अवध कै बानी। अपने सहयोगियों के साथ मौजूद डॉ अनूप ने- गैर के पांँव पकड़ते नहीं देखा हमने।सभी कवियों ने हिंदी के समान में उत्कृष्ट कविताएं पढ़ी। विचार प्रकट करते हुए एस ओ गोसाईगंज ने कहा कि किसी के अच्छे कार्य रुकने नहीं दूंगा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में साहित्यकार, पत्रकार,शिक्षक गणों को हिंदी को विश्व स्तर पर सम्मान दिलाने और कल्याणकारी लेखन और पठन पाठन के लिए उत्साहित करते हुए विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दिया और समाज सेवकों का उत्साहबर्धन, धन्यवाद किया। कार्यक्रम में उपस्थित कवि, साहित्यकार, पत्रकार, समाज सेवी, खेल जगत के शिक्षक एवं प्रतिभाओं को सह जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा क्रमशः कलम श्री सम्मान,कलम का सिपाही सम्मान, सांस्कृतिक प्रतिभा सम्मान,कुशभवन पुर भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र और डी एस जायसवाल ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button