ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत*
विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कराया पीएम
गौड़ की आवाज विमलेश कुमार लंभुआ*लंभुआ तहसील क्षेत्र ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने कहा कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, मामले की जांच की जा रही है।लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर भिटार निवासी हरिकेश की शादी मई माह में प्रतापगढ़ जनपद कोतवाली आसपुर देवसरा क्षेत्र के गिरधारी की पुत्री सावित्री उम्र लगभग 21 वर्ष से हुई थी। रविवार की रात रोजाना की तरह दोनों पति पत्नी बिस्तर पर सोए हुए थे। सुबह लगभग चार बजे नींद खुलने पर देखा कि बिस्तर पर पत्नी नहीं है। कमरे के बाहर जैसे पहुंचा तो देखा जमीन पर उसकी पत्नी गिरी पड़ी है। अचेत अवस्था में तत्काल उसे लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।