एसडीओ की उपस्थित में पारा चौराहे पर विद्युत समस्या दृष्टगत,मेगा कैंप का हुआ आयोजन
एसडीओ की उपस्थित में पारा चौराहे पर विद्युत समस्या दृष्टगत,मेगा कैंप का हुआ आयोजन

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर। बल्दीराय क्षेत्र के बल्दीराय रोड,नियर हनुमान मंदिर पारा चौराहे पर विद्युत विभाग द्वारा एसडीओ अरुण कुमार यादव की उपस्थिति में एक मेगा कैंप बिल समाधान योजना के तहत आयोजन हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य मीटर रीडर में गड़बड़ी बिजली कनेक्शन में फाल्ट, व उपभोक्ताओ को बिजली बिल सही करा कर जमा करने की सहूलियत के हित में कैंप लगा जिससे पारा चौराहे के उपभोक्ताओं को बिजली बिल दृष्टीकरण करा कर भुगतान करने में आसानी हुई। और साथ-साथ जिसके मीटर में गड़बड़ी या डिमांड लोड में कमियां थी उसे भी सुचारू रूप से सुधार किया गया एसडीओ का कहना है कि हम इसी तरह हर माह मेगा कैंप का आयोजन करते हैं जिससे उपभोक्ताओं को हर समस्या से मिल सके इस मेगा कैंप के अवसर पर एसडीओ अरुण कुमार यादव के साथ बड़े बाबू विजय कुमार व फीडर मैनेजर मो असद ,मीटर रीडर आशीष कुमार,राजकुमार,एजाज अहमद के साथ सभी लाइन मैन उपस्थित रहे।